Rashtriya Pioneer Pride: छींक रोकना खतरनाक छींक रोकना खतरनाक ================================================================================ Dilip Thakur on 17/01/2018 12:27:00 नाक और मुंह बंद कर छींक को जबरन रोकने की कोशिश जीवन के लिए घातक हो सकती है। ब्रिटेन। नाक और मुंह बंद कर छींक को जबरन रोकने की कोशिश जीवन के लिए घातक हो सकती है। पिछले दिनों ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने छींकने से रोकने की कोशिश की तो उसके गले में समस्या हो गई। गले में झनझनाहट होने लगी और फिर गला सूज गया। लीसेस्टर विश्वविद्यालय अस्पताल के डाक्टरों ने उसका इलाज किया। भारतीय मूल के रघुविंदर एस. सहोटा और सुदीप दास सहित अन्य डाक्टरों ने बताया कि उसकी आवाज चली गई। सात दिनों तक अस्पताल में उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। डाक्टरों ने कहा कि नाक और मुंह बंद करके छींक को रोकना खतरनाक है। ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए।