Rashtriya Pioneer Pride: भारतीय पुरुष टीम घोषित भारतीय पुरुष टीम घोषित ================================================================================ prashant on 01/08/2017 11:39:00 बेल्जियम और नीदरलैंड्स के दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को बेल्जियम और नीदरलैंड्स के दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के जरिए भारत के 6 युवा हॉकी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करने का मौका मिलेगा। भारत के यूरोप दौरे की शुरूआत 9 अगस्त को बेल्जियम से होगी। टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, वहीं चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान होंगे। हाल ही में खेले गए वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में हिस्सा लेने वाले टीम के कुछ खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। टीम में शामिल नए 6 खिलाड़ियों में मुंबई के सूरज कारकेरा का नाम शामिल है। इसके अलावा, इसमें जूनियर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण कुमार, दिप्सान तिर्के, नीलकंठ शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं। भारतीय टीम 9 और 10 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ दो मैच खेलेगी और इसके बाद वह 13 और 14 अगस्त को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैच खेलेगी। इसके बाद पांचवा और अंतिम मैच 16 अगस्त को आॅस्ट्रिया के खिलाफ होगा। यूरोप दौरे के लिए रवाना होने से पहले 5 अगस्त तक राष्ट्रीय टीम अपने शिविर में अभ्यास करती रहेगी।