Rashtriya Pioneer Pride: हॉकी में भारत जीता हॉकी में भारत जीता ================================================================================ prashant on 14/08/2017 11:38:00 छठी रैंक की टीम इंडिया ने दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। कप्तान मनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे। चैन्नई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स की टीम को 4-3 के मुकाबले से हरा दिया। यूरोप दौरे पर अब तक के तीन मुकाबलों में टीम इंडिया की यह पहली जीत है। इससे पहले भारतीय टीम दो मुकाबलों में पांचवीं रैंक की टीम बेल्जियम से हार गई थी। छठी रैंक की टीम इंडिया ने दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। कप्तान मनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे। पहले क्वॉर्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर नीदरलैंड्स टीम ने गोल दागकर बढ़त बना ली थी। दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने स्थिति को काबू में किया और वरुण कुमार ने गोल दागकर मुकाबला बराबर करा दिया। इसके बाद मनप्रीत ने गोल दागकर 2-1 की बढ़त भारत को दिला दी। मनप्रीत ने तीसरे क्वॉर्टर में इसके बाद फिर गोला दागा और स्कोर 3-1 हो गया। इसके बाद हरजीत सिंह ने भी कुछ देर बाद गोल दाग दिया। इस तरह से भारत ने विरोधी टीम पर 4-1 की बढ़त बना ली। फाइनल क्वॉर्टर में नीदरलैंड्स टीम 2 गोल दागने में सफल रही। इसके बाद भारत ने 4-3 से मुकाबला जीत लिया। आज होने वाले चौथे मुकाबले में भारतीय टीम का मुकबला एक बार फिर से नीदरलैंड्स से होगा।