Rashtriya Pioneer Pride: एयरपिस्टल टीम स्पर्धा में जीतू राय और हीना सिद्धू ने भार त को स्वर्ण पदक एयरपिस्टल टीम स्पर्धा में जीतू राय और हीना सिद्धू ने भार त को स्वर्ण पदक ================================================================================ prashant on 24/10/2017 14:02:00 जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी। नई दिल्ली। जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा स्वर्ण है। आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है। दोनों ने फाइनल में 483.4 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। टोकियो ओलंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा जोड़ी जाएगी। राय और सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में पहुंचे और फ्रांस के गोबेरविले और फोकेत को हराकर स्वर्ण जीता।