Rashtriya Pioneer Pride: बेटे ने पिता का रेकॉर्ड तोड़ा बेटे ने पिता का रेकॉर्ड तोड़ा ================================================================================ prashant on 15/11/2017 12:12:00 नयन मोंगिया के बेटे मोहित। कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे मोंगिया के बेटे ने लगभग 30 साल पहले पिता द्वारा बनाए गए बेस्ट स्कोर का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। मोहित ने मुंबई के खिलाफ 246 बॉल्स पर नॉट आउट 240 रन बनाते हुए अपने पिता के रेकॉर्ड को तोड़ा है। यह बड़ौदा की ओर से अब तक का बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले नयन मोंगिया ने 1988 में केरल के खिलाफ 224 रन बनाए थे। बड़ौदा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन के अलावा एक और पूर्व क्रिकेटर के बेटे का नाम सामने आ रहा है, जो भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकता है वे हैं नयन मोंगिया के बेटे मोहित। फिलहाल मोहित अर्जुन से काफी आगे निकलते दिख रहे हैं। कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे मोंगिया के बेटे ने लगभग 30 साल पहले पिता द्वारा बनाए गए बेस्ट स्कोर का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। मोहित ने मुंबई के खिलाफ 246 बॉल्स पर नॉट आउट 240 रन बनाते हुए अपने पिता के रेकॉर्ड को तोड़ा है। यह बड़ौदा की ओर से अब तक का बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले नयन मोंगिया ने 1988 में केरल के खिलाफ 224 रन बनाए थे। यह कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर था।उल्लेखनीय है कि उक्त मुकाबले में केरल ने पहले बैटिंग करते हुए 370 रन बनाए थे। मोहित की डबल सेंचुरी, शिवालिक शर्मा के 76 और उर्विक पटेल के 52 रन की बदौलत बड़ौदा ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 409 रन बना लिए थे। मोहित अब भी नॉट आउट हैं। बता दें कि मोहित अंडर-19 क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। खुद का रेकॉर्ड बेटे द्वारा ही तोड़ने के बाद नयन मोंगिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय लग रहा है। मोहित जोरदार खेल रहा है। वह इस रेकॉर्ड के योग्य भी है। उसने मुझे कॉल कर जानकारी दी। वह इस पारी को लेकर बहुत खुश है। उसे नहीं पता था कि उसने मेरा रेकॉर्ड तोड़ा है। इस रेकॉर्ड के बारे में मेरी पत्नी तनु ने उसे बताया कि तुमने पापा का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। मोहित पिता की तरह विकेटकीपर नहीं करते बल्कि लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और बैटिंग भी जोरदार करते हैं।