Rashtriya Pioneer Pride: सपना पूरा हुआ विजय शंकर का सपना पूरा हुआ विजय शंकर का ================================================================================ Dilip Thakur on 21/11/2017 13:35:00 तमिलनाडु के खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा कि वे लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह पाने का सपना देख रहे थे जो अब पूरा हो रहा है। तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है। मुंबई। तमिलनाडु के खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा कि वे लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह पाने का सपना देख रहे थे जो अब पूरा हो रहा है। तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है। शंकर ने कहा है कि वे काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम का हिस्सा बनना उनका पुराना सपना था जो सच हो गया। मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई। उन्होंने कहा कि मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है। पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं। उसने कहा कि भारत-ए टीम के साथ खेलकर मुझे निखरने में मदद मिली। शंकर ने रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ शतक जमाया और लंबे स्पैल में गेंदबाजी भी की थी। उसने कहा मैं बल्लेबाजी में अपने फार्म से खुश हूं और उम्दा गेंदबाजी कर रहा हूं। मुंबईके खिलाफ चार विकेट लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।अपनी फिटनेस पर मैंने काफी मेहनत की है।