Rashtriya Pioneer Pride: धोनी ने कहा- आठ से दस दिनों का समय तो चाहिए धोनी ने कहा- आठ से दस दिनों का समय तो चाहिए ================================================================================ Dilip Thakur on 27/11/2017 11:08:00 महेंद्र सिंह धोनी ने व्यस्त कार्यक्रम के मुद्दे पर कप्तान विराट कोहली के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका जैसे दौरों के लिए परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की तैयारी के लिए समय की जरूरत है। मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी ने व्यस्त कार्यक्रम के मुद्दे पर कप्तान विराट कोहली के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका जैसे दौरों के लिए परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की तैयारी के लिए समय की जरूरत है। धोनी साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए वनडे टीम में होंगे। उन्होंने कहा कि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि जब विदेशों में खेलने जाते हैं तो हमें तैयारी के लिए काफी समय नहीं मिलता लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर यह एक चुनौती भी है। हालात का आदी होने के लिए कुछ समय तो लगता है। अगर खिलाड़ियों को छह से आठ या दस दिन का समय मिल जाता है तो बेहतर होगा। मीडिया द्वारा धोनी से जब पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज आयोजित होनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार पर छोड़ देना चाहिए। जब चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच क्रिकेट मैच की बात आती है तो यह खेल से कहीं अधिक बड़ा मुद्दा बन जाता है। धोनी ने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट टीम खेलती है तो खेल के अलावा भी कई पहलू जैसे आर्थिक पहलू भी इसमें शामिल होते हैं। यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है और इसे महज क्रिकेट पहलू कहना गलत होगा। यह इससे कहीं अधिक ज्यादा है और इससे अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसा कहा जाता है कि खेल को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है और भारतीय क्रिकेट टीम इसमें शामिल होती है, भले ही यह द्विपक्षीय सीरीज हो या फिर कोई बड़ा टूर्नामेंट तो यह महज क्रिकेट नहीं रह जाता क्योंकि जहां भी हम जाते हैं, हम काफी धन की कमाई कराते हैं और आखिर में यह राशि अर्थव्यवस्था में शामिल होती है।