Rashtriya Pioneer Pride: हॉकी की दोनों टीमों की रैंकिंग बरकरार हॉकी की दोनों टीमों की रैंकिंग बरकरार ================================================================================ Dilip Thakur on 14/12/2017 13:00:00 भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) की नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: छठे और दसवें स्थान पर बरकरार हैं। नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) की नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: छठे और दसवें स्थान पर बरकरार हैं। वर्ष 2017 की शुरुआत से ही भारतीय टीम छठे स्थान पर काबिज है। हाल ही में भुवनेश्वर में हुई पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल में भारत तीसरे स्थान पर रहा। भारतीय टीम ने पांचवें स्थान पर मौजूद जर्मनी व अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है। भारत के 1566 जबकि जर्मनी के 1680 अंक हैं। आॅस्ट्रेलिया ने हॉकी विश्व लीग फाइनल में अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर दोबारा शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को ही पछाड़ा। बेल्जियम और नीदरलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं। साल की शुरूआत 12वें स्थान से करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम साल के अंत में दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पैुहच गई है। पिछले एशिया कप में जीत की बदौलत टीम स्पेन और जापान को पछाड़ने में सफल रही। नीदरलैंड की टीम शीर्ष पर कायम है जबकि इंग्लैंड और अर्जेंटीना ने अपना क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकार रखा है।