Rashtriya Pioneer Pride: कोहली ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा? कोहली ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा? ================================================================================ Dilip Thakur on 08/02/2018 12:01:00 कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 160 रनों की पारी खेली। केपटाउन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 160 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विराट ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह कोहली के करियर का 34वां और कप्तान के रूप में 12वां शतक था। कोहली ने सिर्फ 43 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पॉन्टिंग के नाम है जिन्होंने 230 मैचों में 22 शतक जड़े। दूसरे क्रम पर दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नंबर आता है जिन्होंने 98 मैचों में 13 शतक बनाए। इसके अलावा कोहली ने वनडे मैचों में 100 छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया। विराट वनडे में 100 छक्के लगाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में छक्कों के मामले में धोनी सबसे आगे हैं। धोनी ने 314 मैचों में छक्कों का दोहरा शतक लगा दिया है। वनडे में उनके नाम 216 छक्के हैं। कोहली ने तीसरी बार अपने करियर में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। 2016 में मोहाली में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रनों की पारी खेल चुके हैं।