Rashtriya Pioneer Pride: पांचवा वन डे आज पांचवा वन डे आज ================================================================================ Dilip Thakur on 13/02/2018 11:47:00 स्पिनरों को लेकर दक्षिण अफ्रीका सतर्क पोर्ट एलिजाबेथ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का पांचवां वनडे मैच आज 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो ने मैच से एक दिन पहले कहा कि हमारे बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अपनी गलतियों से सबक लेते हुए पांचवें वनडे में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। भारत के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, सीरीज में पहली बार चौथे वनडे में महंगे साबित हुए थे। फेहलुकवायो ने कहा कि पिछले मैच के बाद हम अच्छी लय में हैं। इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिला और खिलाड़ी नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारी ट्रेनिंग काफी स्पिन के खिलाफ है। पांचवें वनडे की पिच भूरी नजर आ रही है जो डरबन में पहले मैच की तरह दिख रही है। पारंपरिक तौर पर यहां की पिच से स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है।