Rashtriya Pioneer Pride: दूसरे मैच में भारत 6 विकेट से जीता दूसरे मैच में भारत 6 विकेट से जीता ================================================================================ Dilip Thakur on 09/03/2018 11:08:00 बांग्लादेश को पराजित किया कोलंबो। निदाहास ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 140 रनों के लक्ष्य को भारत ने 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। रैना ने 28 और मनीष पांडे ने 27 रनों का योगदान दिया। ओपनर शिखर धवन और सुरेश रैना के बीच 68 रनों की साझेदारी भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेजबान श्रीलंका से पहले मुकाबले में 5 विकेट से हारने के बाद भारत ने यहां शानदार प्रदर्शन किया। शिखर ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी पहले मैच में 90 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी और इस मैच में भी 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। शिखर ने अपने करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की की सहायता से 55 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रूबैल हुसैन 24 रन पर 2 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 31 रन पर 1 और तस्कीन अहमद ने 28 रन पर 1 विकेट हासिल किया।