Rashtriya Pioneer Pride: सचिन की राह पर विराट सचिन की राह पर विराट ================================================================================ Dilip Thakur on 24/03/2018 12:39:00 श्रृंखला से पहले खेलेंगे इंग्लैंड में मुंबई। टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। कप्तान विराट कोहली के लिए यह दौरा काफी अहम है। वर्ष 2014 में इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट असफल रहे थे और 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 13.40 के औसत से मात्र 134 रन ही बना पाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 39 रहा था। विराट कोहली इस बार गलती नहीं दोहराना चाहते और इसीलिए उन्होंने सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलने का निर्णय लिया है ताकि इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद का ढाल सकें। जून में 'सरे' टीम की ओर से वे काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। विराट से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी 1992 में यॉर्कशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।