Rashtriya Pioneer Pride: अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख का जुर्माना अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख का जुर्माना ================================================================================ Dilip Thakur on 01/04/2019 11:43:00 आईपीएल :निर्धारित समय में पूरे नहीं किए ओवर नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। चैन्ने वर्सेस सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। यह मुकाबला रविवार को एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जहां राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हार मिली थी। आईपीएल द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि कोड आॅफ कंडक्ट का पालन नहीं करते हुए स्लो ओवर रेट का राजस्थान रॉयल्स टीम का इस सीजन में यह पहला मामला है। इस वजह से कप्तान अजिंक्य रहाणे पर कोड आॅफ कंडक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया है। रहाणे आईपीएल के इस सीजन के दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।