Home | ताज़ा खबरें | इंदौर की खबरें

इंदौर की खबरें

कैलाश विजयवर्गीय का आभामंडल और कार्यकर्ताओं का गुबार

पार्टी संगठन में महासचिव जैसे ओहदेदार पद पर विराजमान कैलाश विजयवर्गीय को कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद की जरुरत क्यों आन पड़ी? क्या भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि लोगों के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी अनदेखी कर रहे है? प्रश्न कई है जिनमें शहर में भाजपा के तीन गुटों को लेकर चर्चाएं चलना और भाजपा के क्षेत्र?क्रमांक 2 के पार्षदों के काम नहीं होना जैसी बातें भी शामिल है परंतु कार्यकर्ताओं ने जिस बेबाकी से अपनी बातें रखी वह गौर करने लायक है। कार्यकर्ताओं का दर्द छलक पड़ा वे कहने से भी पीछे नहीं हटे कि कब तक ऐसा ही चलता रहेगा। ...


आखिर क्यों रह जाते हैं प्रोजेक्ट अधूरे ?

इंदौर को लेकर सपने दिखाने की आदत कांग्रेस और बीजेपी दोनों में रही है। शहर को कई सौगातें देने की बात कही गई थी जिसमें गांधी हॉल से लेकर मराठी मिडिल स्कूल संकुल को आधुनिक बनाने जैसी बातों से शहरभर को प्रभावित किया गया था। इसे लेकर योजनाओं ने आकार लेना आरंभ किया और कागजों पर बेहतरीन डिजाइनें बनाई गईं,?अखबारों के पन्नों पर भी नजर आया कि अब शहर में ऐसा कुछ नया होने जा रहा है पर हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अब भी शहर बाट जोह रहा है विकास कार्यों की। ...


श्वानों के आतंक से शहर भयभीत, हर दिन 150 पीड़ित आ रहे हैं

एमटीएच स्थित लाल अस्पताल में आने वाले पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बताते हैं कि इस अस्पताल में हर दिन 150 से अधिक पीड़ित रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आ रहे हैं। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक यहां उपचार के लिए पीड़ितों की कतार लगी रहती है। श्वानों के आतंक की जानकारी नगर निगम के सभी अधिकारियों को है लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई करवाई नहीं की जा रही है। ...


कैलाश विजयवर्गीय के सामने छलका भाजपा कार्यकर्ताओं का दर्द कांग्रेसमुक्त नहीं कांग्रेसयुक्त भाजपा हो रही है

भाजपा कार्यालय पर अनूठा आयोजन था...भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं के साथ नजर आए। कार्यकर्ताओं से भाजपा कार्यालय पटा पड़ा था और भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा के अलावा जीतू जिराती और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी कार्यालय में नजर आ रहे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं की पीड़ा यह थी कि पार्टी में कांग्रेसियों की जल्दी सुनी जाती है जबकि पार्टी कार्यकर्ता पीछे रह जाता है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सब कुछ सुन रहे थे और एक के बाद एक कार्यकर्ताओं को बोलने के लिए कह रहे थे। कांग्रेसमुक्त नहीं कांग्रेसयुक्त भाजपा हो रही है ...


स्मार्ट सिटी का आईएसबीटी वर्तमानपीढ़ी देख भी पाएगी या नहीं...

करीब बीस साल से प्रोजेक्ट को फुटबाल बना रखा है अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इंदौर शहर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) तक नहीं है और यह कब तक बनेगा यह कोई नहीं बता पा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रशासनिक स्तर पर जो कुछ भी चल रहा है उसे देख कर तो यही कहा जा सकता है कि वर्तमान पीढ़ी शायद ही आईएसबीटी के दर्शन कर पाएगी। कभी प्रशासन तो कभी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रोजेक्ट को फुटबॉल बनाया जा रहा है। इस कारण प्रोजेक्ट धरातल पर उतर ही नहीं पा रहा है। ...


एआईएमपी में मतदान के लिए आईडी जरूरी, सभी 28 नामंकन फार्म स्वीकृत

एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्रीज मप्र के द्विवार्षिक चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। 11 सितंबर तक नाम वापसी होगी। इस दौरान प्रयास किया जा रहा है कि पैनल के अतिरिक्त सभी नाम वापस हो जाएं ताकि निर्विरोध कार्यकारिणी का रास्ता साफ हो सके। ...


मिनिट्स पर साइन कर समझे एमओयू साइन हो गया

मामला सुपर स्पेशलिटी प्रोजेक्ट का, अब तक तैयार नहीं हुआ एमओयू, ताई की शंका सही साबित न हो जाए। पिछले महीने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने दिल्ली में हुई बैठक के मिनिट्स पर साइन किए और समझ लिया कि एमओयू साइन हो गया। इसके बाद वे आराम से बैठ गए। अब पता चला है कि एमओयू साइन ही नहीं हुआ है। पिछले दिनों ज्वॉइंट डायरेक्टर (फाइनेंस) इंदौर आए और उन्होंने डीन को बताया कि आपने बैठक के मिनिट्स पर साइन किए थे। आपको तो एमओयू पर साइन करना है। इस जानकरी के बाद वे हतप्रभ हैं। ...


इसे अपनी सफलता बिल्कुल भी ना समझे प्रशासन

इस बार भी रेकार्ड तोड़ इंदौरी पहुंचे झांकियां देखने और आनंद उठाने इंदौरियत के उत्सव का परंतु क्या प्रशासन को संपूर्ण आयोजन को लेकर एक बार गंभीर विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए था? क्या कोई भी अनुभवी अधिकारी प्रशासन के पास नहीं था जो जिम्मेदार अधिकारियों को समझाए कि शहर में बिना ट्रैफिक जाम लगाए भी झांकियां निकली हैं। जरुरी नहीं कि दोपहर बाद से संपूर्ण मध्यक्षेत्र?की सड़कों को ही बंद कर दिया जाए। ...


कब सुधरेगी पुलिस? रेप पीड़िता को जांच के लिए पुरुष पुलिसकर्मी के साथ भेजा

मामला खरगोन के टांडाबरुड़ क्षेत्र का है। यहां की 12 वर्षीय बालिका अपने ही चचेरे भाई की ज्यादती का शिकार हुई है। वह गर्भवती है। पहले तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की। 13 घंटे तक थाने में बैठाए रखा, फिर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद महिला की बजाए पुरुष पुलिसकर्मी के साथ बालिका व उसके परिजनों को इंदौर भेजा गया एमवाय अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के लिए। यहां पुलिसकर्मी भी बालिका को अस्पताल में छोड़ कर गायब हो गया। ...


आरटीओ का अधूरा पंहुच मार्ग, बारिश में परेशानी

नए परिवहन संकुल में आरटीओ कार्यालय स्थापित हुए 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है। आरटीओ कार्यालय प्रारंभ होने के बाद से ही इसके अधूरे कार्यों से लोगों को परेशानी हो रही है। एप्रोच रोड भी अधूरी है। ऐसे में मेनरोड से कार्यालय तक जाने का रास्ता लगभग 100 मीटर का हिस्सा पूरी तरह कच्चा है। शेष सड़क बनी है लेकिन इसे भी पूरा नहीं किया जा सका है। ...


total: 256 | displaying: 211 - 220