Home | ताज़ा खबरें | इंदौर की खबरें

इंदौर की खबरें

रावण तो जाते-जाते भी गच्चा दे गया...

रावण को जाते देख जो लोग कुछ देर पहले खुश हो रहे थे, कुछ ही देर बाद उनके चेहरे पर हवाईयां उड़ रही थीं। किसी की जेब से पर्स गायब था तो किसी की सोने की चेन और किसी का मोबाइल तो किसी की घड़ी। थोड़ी ही देर में ऐसे कई दु:खी लोग मैदान में बड़बड़ाते हुए घूमते देखे गए। ...


तेज गति नहीं, आॅइल खत्म होने से खराब हो रहे हैं वाहन, कचरा कलेक्शन वाहनों के चालकों पर सख्त हुआ निगम प्रशासन

शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहन तेज गति से नहीं, आॅइल खत्म होने से खराब हो रहे हैं। 700 से अधिक कचरा वाहन, अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहन, स्वाइप मशीन आदि सरपट गति से दौड़ रहे हैं। हालांकि, कुछ वाहन चालक मनमाने ढंग से वाहन चला रहे हैं। ऐसे चालकों को नौकरी से हटा दिया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहन खराब होकर वर्कशॉप पहुंच रहे हैं। निगम सकते में है कि इतनी जल्दी वाहन खराब कैसे हो गए। वर्कशॉप पहुंचने कुछ वाहनों की हेड लाइट टूटी मिली। किसी का साइड ग्लास निकला हुआ था तो किसी का हॉर्न और स्पीकर बंद पाए गए। ...


सरकारी स्कूल की शिकायत जनसुनवाई में

एक तरफ सरकार स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दावे पेश कर रही है वहीं दूसरी ओर इंदौर के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल परिसर के पास ही दीवार गिराने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और समय पर अस्पताल न ले जाने का आरोप लगाया है। अभिभावक अपनी पीड़ा लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर से मिलने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ...


आरोपी ने मांगा सीबीआई के जवाब का हिंदी अनुवाद, कोर्ट ने किया इंकार

व्यापमं घोटाले के एक मुलजिम ने अर्जी पेश कर विशेष अदालत से गुहार की थी कि उसे सीबीआई द्वारा अंग्रेजी में पेश आरोप पत्र का हिन्दी अनुवाद उपलब्ध कराया जाए ताकि वह इसे समझकर अपना बचाव कर सके। सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक रंजन शर्मा ने अदालत में पेश लिखित जवाब में कहा कि व्यापमं घोटाले के आरोपी के खिलाफ अंग्रेजी में आरोप पत्र पेश किए जाने से किसी भी न्यायालय के नियम-कायदे का उलघंन नहीं होता है, उसकी अर्जी खारिज की जाना चाहिए। ...


किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट के बाद भी बन सकती हैं मां, विशेषज्ञों ने कहा- यूटेरस ट्रांसप्लांट को बढ़ावा नहीं देना चाहिए

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चल रही क्रिटिकल केयर इन आॅब्सटेट्रिक्स नेशनल कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन विशेषज्ञों ने कहा कि हमें देश में यूटेरस ट्रांसप्लांट को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। जिस देश में गरीब बच्चों को गोद लेने की जरूरत है, जहां सेरोगेसी को मान्यता है, वहां यूटेरस ट्रांसप्लांट सही नहीं है। इस तरह के ट्रांसप्लांट में 2 लोगों को तकलीफों से गुजरना पड़ता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बैनर तले आॅर्गन डोनेशन की बात पहली बार हुई। संभागायुक्त संजय दुबे ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर को भेज कर पोस्टमार्टम करवाना और सातों दिन चौबीस घंटे मेडिकल कॉलेज में शव लेने की सुविधा बनाने जैसे बदलाव कर हमने इंदौर को आॅर्गन ट्रांसप्लांट और बॉडी डोनेशन के मामले में विश्व के नक्शे पर लाकर खड़ा कर दिया है। ...


किसी वीआईपी की गाड़ी नाली में गिरेगी तब शुरू होगा काम!

ताजा मामला बायपास का है। सर्विस लेन पर सड़क किनारे करीब पांच फीट चौड़ी और इतनी ही गहरी नालियां खुदी हुई हैं। बारिश का पानी बहाने के लिए इन्हें बनाया गया है। रात्रि में नालियां दिखाई नहीं देती हैं और अक्सर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। गत रात भी एक कार इस नाली में जा गिरी। अब तक कई लोग इस तरह की दुर्घटनाओं में घायल हो चुके हैं लेकिन नालियों को ढंकने के लिए हर बार अधिकारी केवल आश्वासन ही देते आए हैं। ...


गंदे काम के लिए स्पा का नाम - होता है अनैतिक काम- पुलिस की जानकारी में सब कुछ फिर भी कार्रवाई नहीं

बड़े-बड़े आकर्षक होर्डिंग्स के साथ ये थाई स्पा कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं। यहां पर क्या गतिविधियां होती हैं इसका अंदाजा यहां पर नियमित जाने वाले लोगो को ही पता है। यहां मसाज और स्पा के नाम पर पैसे भी ऐंठते हैं और ऊपर से चिकित्सा की श्रेणी में आने की बात भी करते हैं। हाल ही में विजय नगर क्षेत्र में सेक्स रैकेट पकड़ा गया। थाई स्पा के नाम पर आम जनता को आकर्षित किया जाता है मसाज के नाम पर सीमाओं का उल्लंघन होता है। ...


स्ट्रेचर और व्हील चेअर के लिए भटकते रहते हैं मरीजों के परिजन एमवाय अस्पताल प्रशासन का दावा- शीघ्र ही किया जाएगा समस्या का निराकरण

अस्पताल में न तो स्ट्रेचर मिलते हैं और न ही व्हील चेअर। यदि कभी इनमें से कोई एक साधन उपलब्ध भी हो जाए तो उसे धकाने वाले कर्मचारी नहीं मिलते। ओपीडी और केज्युल्टी में सबसे ज्यादा लोग परेशान होते हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है कि शीघ्र ही स्थिति में सुधार होगा। ...


एक गड्ढा, तीन पार्षद फिर भी चौराहा लावारिस, परेशान रहवासी, कोई सुनवाई को तैयार नहीं

शहर के अतिव्यस्ततम मार्गों में शुमार और स्मार्ट सिटी क्षेत्र में आने वाले महू नाका चौराहे पर बड़ा गड्ढा दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। गड्ढे को लेकर आसपास के तीन पार्षद अपना वार्ड नहीं होने का कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। महू नाका से रोजाना निगम अधिकारीगण और मेयर इन कौंसिल के सदस्य आवाजाही करते हैं मगर किसी को भी गड्ढा अब तक नजर नहीं आया। ...


नए कानून के विरोध में बसें नहीं चलाईं, यात्री परेशान, कई मार्गों पर बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहा

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद बस में होनी वाली हर घटना के लिए ड्राइवर-कंडक्टर को जिम्मेदार ठहराया गया है और इसके लिए कड़ी सजा का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बस से दुर्घटना में किसी की मौत होती है तो ड्राइवर की जमानत थाने से नहीं बल्कि कोर्ट से होगी। ...


total: 256 | displaying: 201 - 210