कंपनियों ने 1.52 हजार करोड़  की टैक्स चोरी की, कार्रवाई शुरू

नई दिल्ली। मल्टीनेशनल कंपनियों सहित सहित कई अन्य कंपनियों ने सवा तीन वर्षों में 1.52 हजार करोड़ की टैक्स चोरी की है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों से अप्रैल 2014 से जून 2017 तक कंपनियों की गुप्त राशि का मामला सामने आया है। है। इस राशि में से 76 हजार 239.22 करोड़ रुपए डायरेक्ट टैक्स की राशि है तथा शेष 76 हजार 535.42 करोड़ की राशि इनडायरेक्ट टैक्स के रूप में है। इसमें सर्विस टैक्स, कस्टम और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी भी शामिल है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि टैक्स चोरी में शामिल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सर्च, सर्वे, आय का निर्धारण, टैक्स की वसूली, जुर्माना और क्रिमिनल कोर्ट में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। 2 हजार 246 कंपनियों ने 39852.86 करोड़ की आय छुपाने की बात मंजूर कर ली है।