गूगल खरीद सकता है एचटीसी कंपनी के स्मार्ट फोन का कारोबार

 सैन फ्रांसिस्को। गूगल ताइवानी कम्पनी एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है। चीन से प्रकाशित होने वाले कमर्शियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गूगल एचटीसी के साथ सौदा करने के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। एचटीसी गूगल के पिक्सल 2 श्रेणी के स्मार्टफोन बनाता है। फोनएरीना डॉट कॉम ने शुक्रवार को कमर्शियल टाइम्स के हवाले से बताया कि गूगल कथित तौर पर एचटीसी के एक सामरिक भागीदार बनने, या फिर पूरे स्मार्टफोन इकाई को खरीदने की योजना बना रहा है। हालांकि, एचटीसी के वर्चुअल रियलिटी (एचटीसी वाइव) का कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं होगा। एक समय अमेरिका में लोकप्रिय रहने वाली एचटीसी की वित्तीय स्थिति अभी खराब है। अपने मुख्य उपकरणों को लॉन्च करने के बावजूद कंपनी ने काफी समय से बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।