फेसबुक इंडिया के एमडी ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उमंग बेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें वर्ष 2016 में एमडी नियुक्त किया गया था। उनके स्थान पर फिलहाल संदीप भूषण को अंतरिम एमडी बनाया गया है। फेसबुक ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा है कि उमंग बेदी इस साल के अंत तक फेसबुक छोड़ देंगे। उन्होंने बिजनेस और टीम दोनों को ही मजबूत किया। फेसबुक से जुड़ने के पहले बेदी एडोबी सिस्टम इंक के एशिया पैसिफिक लीडरशिप टीम के मैनेजिंग एडिटर थे। बेदी ने फेसबुक इंडिया के एमडी का पद कीर्तिगा रेड्डी के अमेरिका लौटने के बाद संभाला था। रेड्डी फिलहाल कंपनी के कैलिफोर्निया स्थित चीफ आॅफिस में नई भूमिका संभाल रही हैं। बेदी ने पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भी छात्र रहे।