आरकॉम को मिला खरीददार

मुंबई। अनिल अंबानी द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को बेचने का अंतिम निर्णय ले लिया गया है। डीटीएच बिजनेस के लिए खरीददार मिल गया है। आरकॉम ने अक्टूबर में कहा था कि कंपनी डायरेक्ट टु होम (डीटूएच) बिजनेस बंद करेगी। आरकॉम ने रिलायंस बिग टीवी को बेचने के लिए दिल्ली की वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन (वीकॉन) के साथ बाइंडिंग मेमोरंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर दस्तखत किए हैं। आरकॉम ने कहा कि आरबीटीवी की समूची शेयर होल्डिंग वीकॉन 'बिजनेस जहां भी, जैसा भी है’ के आधार पर समूची ट्रेड और कंटिंजेंट लायबिलिटीज के साथ खरीदेगी। आरकॉम के अनुसार इस ट्रांजेक्शन से आरबीटीवी के सभी 12 लाख उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के सेवा मिलती रहेगी। आरबीटीवी के करीब 500 कर्मचारियों का रोजगार भी जारी रहेगा।