बंद हो सकती है नैनो

मुंबई। टाटा की कार नैनो का उत्पादन अब बंद होने की कगार पर है। इसका अनुमान इस तथ्य से ही लगाया जा सकता है कि गुजरात के साणंद प्लांट में प्रतिदिन केवल 2 नैनो कारों का निर्माण किया जा रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में टाटा मोटर्स के डीलरों ने करीब चार माह से इस कार के लिए आॅर्डर देना ही बंद कर दिया है। टाटा मोटर्स ने इस साल अगस्त में देश भर में स्थित 630 आउटलेट्स पर कुल 180 नैनो कार भेजी थीं जबकि पिछले वर्ष इनकी संख्या 711 थी। सितंबर में 124 कारें भेजी गईं। अक्टूबर में यह संख्या 57 तक आ गई। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन बनाया जा रहा है। इसे टाटा मोटर्स और कोयंबटूर स्थित जयम आॅटोमोटिव्स मिल कर बना रहे हैं। इस नई कार का नाम निओ होगा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नैनो का उत्पादन अब बंद कर दिया जाएगा। टाटा के डीलर्स का कहना है कि उनके पास नैनो कारें पड़ी हैं लेकिन उनके खरीददार नहीं हैं। इस कारण नए आॅडर देना बंद कर दिया है।