टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच

अहमदाबाद। रतन टाटा और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गुजरात में टाटा मोटर्स की साणंद फैक्ट्री से टिगोर-ईवी कार की पहली खेप जारी की। टाटा मोटर्स ने सितंबर 2017 में ईईएसएल कंपनी द्वारा 10 हजार इलेक्ट्रिक कारों का टेंडर हासिल किया था। टाटा ने सबसे कम दर की बोली लगाई थी। पहले चरण के लिए 250 टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन दिसंबर में ही डिलीवर किए जाना है। इसके लिए टाटा को प्राधिकार पत्र मिल चुका है। ईईएसएल 100 अतिरिक्त कारों के लिए प्राधिकार पत्र जल्द ही जारी कर सकती है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि हम भारत में ई-मोबिलिटी के भविष्य निर्माण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मॉडल को काफी पसंद करेंगे।