15 हजार डॉलर तक पहुंची कीमत

मुंबई। वर्चुअल करेंसी बिटक्वॉइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 हजार डॉलर तक पहुंच गई है। सिर्फ 24 घंटे में इसकी कीमत में 3 हजार डॉलर (करीब 1.93 लाख रुपए) की वृद्धि हुई है। 11 दिनों में इसकी कीमतों में 65 प्रतिशत की तेजी आई है। अमेरिका में वायदा कारोबार में बिटक्वॉइन को मंजूरी दिए जाने की संभावना से कीमतों जोरदार तेजी देखी जा रही है। कीमतों में तेजी और उतार-चढ़ाव की आशंका से गेमिंग कंपनियां विदेशी बाजार में बिटक्वॉइन में भुगतान लेने से इंकार करने लगी हैं। बिटक्वॉइन की कीमत 20 अप्रैल को 1200 डॉलर के करीब थी जो अब बढ़ कर 15 हजार डॉलर हो गई है। 9 माह में करीब 12 गुना इजाफा हुआ है। भारतीय मुद्रा में एक बिटक्वॉइन की कीमत डॉलर के वर्तमान भाव के आधार करीब 9.50 लाख रुपए हो गई है। रिजर्व बैंक ने वर्चुअल करेंसी को देश में अनुमति देने के मद्देनजर नफा-नुकसान के आकलन के लिए एक समिति का भी गठन किया है। अभी इस समिति की रिपोर्ट नहीं आई है।