लेक्सस की कार भारत में लॉन्च

मुंबई। लेक्सस की एलएस 500-एच को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। कंपनी 4 प्रॉडक्ट्स अब तक भारत ला चुकी है। 500-एच के साथ देश में यह पांचवां प्रॉडक्ट है। यह हाइब्रिड कार है। 2017 में डेट्रॉयट मोटर शो में इसका सबसे पहला पब्लिक डेब्यू किया गया था। कार अब अपनी पांचवीं जेनरेशन में है तथा नए टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो इसे और मॉडर्न बनाती है। कार को हायर-स्पेक रियर सीट पैकेज के साथ लाया गया है। इससे सीटें आसानी से एजस्ट हो सकेंगी और 48 डिग्री तक झुक सकेंगी। कार के गिल पर लेक्सस का सिग्नेचर लोगो है। पतले हेडलैम्प्स और साइड में क्रीजेज हैं। आगे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए हीटिंग, कूलिंग की सुविधा भी है।