चालक का चेहरा देखकर दौड़ेगी बाइक

नई दिल्ली। अब ऐसी बाइक भी बाजार में उतारी जा रही है जो चालक का चेहरा देख कर चलेगी। चालक के हावभाव देख कर बाइक उसे सूचित भी करेगी। यह सब देखने को मिल रह है आॅटो एक्सपो 2018 में। एक्सपो में बाइक के शौकीनों के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल उतारे गए हैं। एक्सपो के पहले दिन 60 वाहन बाजार में उतारे गए थे और दूसरे दिन 10 से अधिक कंपनियों वाहन लांच करेंगी। इनमें मारुति सुजुकी, यूएम इंडिया, ग्रेवेस कॉटन, मैंजा मोटर्स शामिल है। यमाहा की कांसेप्ट बाइक चेहरा देखकर दौड़ेगी। यह बाइक चालक के हावभाव देखकर उसे सूचित करेगी। हीरो की एक्स प्लस 200 बाइक को आॅफ रोड के लिए उतारा गया है। यामाहा ने स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ-आर 15 को लांच किया। इसकी कीमत सवा लाख रुपए है। टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 लांच किया। इसमें एथेनॉल ईंधन का प्रयोग होगा।