पद्मावत से जुड़े किसी भी शख्स को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे

जयपुर। फिल्म पद्मावत को लेकर जारी विवाद के बीच राजस्थान के राजपूत संगठनों ने फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को धमकी दी है कि यदि उन्हें राजस्थान में घुसने नहीं दिया जाएगा। जयपुर में 25 जनवरी से लिटफेस्ट शुरू हो रहा है। इसमें 28 जनवरी को एक सत्र में प्रसून जोशी का व्याख्यान होना है। 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कहा है उन सभी लोगों को राजस्थान में घुसने नहीं दिया जाएगा जो किसी न किसी रूप में पद्मावत फिल्म से जुड़े हैं। जोशी ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष की हैसियत से फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी है। इसलिए उन्हें भी आने दिया जाएगा। राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष नारायणसिंह देवराला ने कहा है कि प्रसून जोशी को जयपुर में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने हमारे राजाओं के संबंध में फिल्म में गलत तथ्य पेश किए हैं। उधर करणी सेना के नेता अजीत सिंह मंडोली ने कहा कि बॉलीवुड हमें हलके से न ले। यदि फिल्म से जुड़ा कोई भी शख्स राजस्थान आया तो उसे मालूम पड़ जाएगा कि विरोध क्या होता है। पुलिस का कहना है कि लिटफेस्ट का आयोजन होगा और वहां सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। किसी भी उपद्रवी को आयोजन स्थल तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा।