सबूत नहीं था, फिर भी मुझे जेल भेजा- श्रीसंथ

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंथ इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस में हैं। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के कारण उन पर क्रिकेट से आजीवन बैन है। वे बिग बॉस में क्रिकेट के बारे में रोज नए खुलासे कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने कहा कि मैंने स्पॉट फिक्ंिसग जैसा कोई काम नहीं किया था। मेरे खिलाफ कोई सबूत भी नहीं था, फिर भी उन्होंने मुझे जेल भेज दिया। जेल जाने वाला मैं पहला क्रिकेटर बना। जब मैं जेल में था तो मेरी मां डिप्रेशन में चली गईं थीं। इस घटना के बाद मैं बुरी तरह से टूट गया था। मैं रात-रात भर सो नहीं पाता था। हर चीज से मुझे डर लगने लगा था।
शो में शामिल अन्य साथी कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए श्रीसंथ ने कहा कि एक बार उन्हें स्टेडियम तक से बाहर कर दिया गया था। उस समय मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मुझे बाहर फेंक दिया गया है। इसके पहले श्रीसंथ हरभजन सिंह के थप्पड़ कांड के बारे में भी खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि वर्ष-2008 के आईपीएल में हार के बाद गुस्से से झल्लाए मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने उन्हें चेहरे पर मुक्का जड़ दिया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष-2013 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंथ के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के ही अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला को भी बीसीसीआई ने आजीवन बैन कर दिया था।