श्रीदेवी प्रकरण : जांच अभी जारी है

मुंबई। अभिनेत्री श्रीदेवी की दुबई में मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में और समय लग सकता है। शनिवार की रात दुबई में श्रीदेवी की मौत हुई थी। फिलहाल दुबई पुलिस और प्रॉसिक्यूशन द्वारा मामले की जांच जारी है। जरूरी हुआ तो दोबारा पोस्टमॉर्टम भी कराया जा सकता है।
पुलिस ने जांच के बाद केस की फाइल दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को सौंपी है। कानूनी जानकारों के अनुसार अगर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट को दोबारा पोस्टमॉर्टम की जरूरत महसूस होती है तो वह पार्थिव शरीर भारत भेजने से रोक सकता है। श्रीदेवी जिस होटल में रुकी थीं उसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने लिए हैं और कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ की गई है। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस पूरे सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस यह जानना चाहती है कि किन हालातों में होटल एमिरेट्स टॉवर के रूम नंबर 2201 में श्रीदेवी की मौत हुई। खलीज टाइम्स ने दुबई पुलिस के हवाले से बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथ टब में डूबने से हुई है। शरीर में अल्कोहल के अंश भी पाए गए हैं। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जनरल डिपार्टमेंट आॅफ फरेंसिक एविडेंस में रखा हुआ है। यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा है कि दुबई पुलिस एक और मंजूरी मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है। यह उनकी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है।