विवादों में घिरी फिल्म- जिला गोरखपुर

लखनऊ। फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही फिल्म विवादों में घिर गई। भाजपा विधायक ने पोस्टर के आधार पर फिल्म निर्माता सहित दो लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। एक अन्य जिले में भी थाने में शिकायत की गई है। माहौल गरमाता देख फिल्म निर्माता ने कहा है कि उन्होंने फिल्म बनाने की प्रक्रिया फिलहालरोक दी है। वे पहले फिल्म की स्क्रिप्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाएंगे। पोस्टर में सीएम की तरह दिखने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है और उसके हाथ में पिस्टल है।
मेरठ के भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने फिल्म निर्माता व निर्देशक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के पोस्टर पर विवाद शुरू होने के बाद निर्देशक विनोद तिवारी ने कहा कि वे फिल्म की स्क्रिप्ट यूपी के सीएम को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं हिंदूवादी हूं। थाने में एफआईआर के मामले में उन्होंने कहा कि विरोध करने के पहले यदि फिल्म की स्क्रिप्ट देख ली जाती तो ऐसा नहीं होता। फिलहाल फिल्म का निर्माण रोक दिया गया है। भोपाल के रहने वाले विनोद तिवारी तीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वे कई टीवी सीरियल्स के निर्देशक भी रहे हैं।
उधर हिंदू युवा वाहिनी के नोएडा महानगर मीडिया प्रभारी विक्रांत शर्मा ने सेक्टर-24 थाने में दी शिकायत में कहा है कि साधू छवि के व्यक्तित्व के हाथ में पिस्टल दिखाकर फिल्म निर्माता ने उनकी छवि धूमिल की है। इसलिए फिल्म निर्माता और फाइनेंसर के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। ।