उच्च शिक्षा विभाग ने अंतिम तिथि आगे बढ़ाई

भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018-19 में नए अशासकीय कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए आवेदन की अंतिम  तिथि आगे बढ़ दी है। अशासकीय कॉलेज, नए संकाय, नए पाठ्यक्रम, नए विषय प्रारंभ करने तथा पूर्व से संचालित अशासकीय कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए अनुमति, एनओसी के लिए आॅनलाइन आवेदन देना होगा। विभाग के ओएसडी डॉ. मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पहले अंतिम तिथि 30 नवंबर थी तथा विलंब शुल्क सहित 15 दिसंबर तक आवेदन दिया जा सकता था लेकिन अब 7 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन दिया जा सकेगा। विलंब शुल्क सहित 8 से 15 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी सहायता के लिए विभाग के फोन नंबर 0755-2554763 पर भी संपर्क किया जा सकता है।