फोल्डेबल फोन लॉन्च, 6 कैमरे

सैन फ्रांसिस्को। सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल और 5-जी स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च कर दिया है। 4.6 इंच का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन खुलने के बाद 7.4 इंच की टैबलेट में परिवर्तित हो जाता है। गैलेक्सी फोल्ड में 6 कैमरे हैं- 1 फ्रंट, 3 बैक और 2 अंदर की ओर। 3 रियर कैमरों में एक 16 मेगा पिक्सल और दो 12-12 मेगा पिक्सल के हैं। अंदर के 2 कैमरे 10 और 8 मेगापिक्सल के और फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 1.41 लाख रुपए (1980 डॉलर) है। फोन एंड्रॉयड 9.0 वर्जन पर चलेगा। 12 जीबी रैम और 501 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। फोन में दो बैट्री हैं।