शहरी क्षेत्र में धार रोड के दिन फिरेंगे

इंदौर। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा और जिला प्रशासन के साथ नगर निगम एवं आईडीए के अधिकारियों की मंशानुरुप काम हुआ तो यह बात तय है कि अब शीघ्र ही शहरी क्षेत्र वाले धार रोड का निर्माण हो जाएगा। बीते कई सालों से उक्त मार्ग की हालात काफी खराब हो रही है। चंदन नगर चौराहे से लेकर सिरपुर होते हुए बांक तक के मार्ग के निर्माण को लेकर कई मर्तबा आंदोलन तक हो चुके हैं  लेकिन हर बार अधिकारियों ने मामले में आश्वासन ही दिया है। मार्ग को सुधारने की कवायद कभी नहीं की है। इस बार जिला प्रशासन के साथ नगर निगम और आईडीए ने यह तय किया है कि मार्ग का निर्माण तीनों विभागों द्वारा मिलकर किया जाए। निर्माण की कवायद दो चरणों में होगी। इसमें पहले चरण में गड्ढों का पेचवर्क किया जाएगा। इसके बाद फिर दूसरे चरण में सड़क बनाने की कवायद होगी। संभवाना है कि मार्ग के निर्माण पर 10 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा। फिलहाल तो अधिकारियों द्वारा मार्ग निर्माण के लिए टेंडर बुलाने की कवायद की जाने वाली है।  मार्ग पर दो विधायक का विधानसभा क्षेत्र लगता है। इसलिए तीनों विभागों की टीम द्वारा विधायकों को भी समय-समय पर मार्ग निर्माण की जानकारी दी जाएगी। इसमें क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी के साथ ही सुदर्शन गुप्ता को भी मार्ग निर्माण की जानकारी से अवगत कराया जाएगा। कारण कि इन दोनों ही विधायकों ने कई बार मार्ग निर्माण को लेकर अधिकारियों से मुलाकात भी की है। उक्त मार्ग की हालत काफी खराब हो रही है। इसलिए कई वाहन चालकों द्वारा धार या अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए उक्त मार्ग से सफर नहीं किया जाता है। वे लोग फिर एयरपोर्ट रोड स्थित बिजासन माता मंदिर से धार रोड़ को जोड़ने वाले एकेवीएन द्वारा बनाए गए मार्ग से सफर करते हैं।