ढोल बजा कर बकाया वसूली, बिजली चोरों पर नहीं की जा रही है सख्ती

इंदौर। बिजली कंपनी द्वारा इस बार बकायादारों से सख्ती से वसूली की जाएगी क्योंकि वसूली का लक्ष्य काफी बड़ा है। कंपनी को मार्च अंत तक 155 करोड़ रुपए की राशि वसूलना है। कंपनी ने वसूली अभियान शुरु कर दिया है। फिलहाल तो लंबे समय से बकाया राशि वालों के घर के सामने पहुंच कर ढोल बजाए जा रहे हैं और लाऊडस्पीकर पर नाम पुकार कर राशि जमा कराने के लिए कहा जा रहा है। राशि नहीं देने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में उन मकानों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे जिन पर केवल पिछले माह की राशि बकाया होगी। 
बिजली कंपनी प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बकाया वसूली तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। वसूली अभियान की हर सप्ताह समीक्षा भी की जाएगी। गत दिवस डेली कॉलेज झोन में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बकायादारों के घरों के आगे ढोल बजवाए और वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से बकायादारों के नाम पुकार कर तुरंत वहीं बकाया राशि जमा कराने के लिए कहा गया। जिन्होंने राशि जमा नहीं कराई उनके मकानों के कनेक्शन काट दिए गए। अधिकारियों के अनुसार ढोल बजा कर और नाम पुकार कर वसूली करने से बकायादारों द्वारा जल्दी राशि जमा करा दी जाती है क्योंकि सभी को अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता रहती है। बकाया राशि के लिए पूर्व में कई बार अभियान चलाने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो अधिकारियों ने यह नया तरीका अपनाया। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि समय कम बचा है और बकाया राशि का आंकड़ा बड़ा है इसलिए सख्ती से वसूली की जाएगी। अगले कुछ दिनों में उन लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी जिन पर केवल एक माह का बिल बकाया होगा।  
बिजली चोरों पर ध्यान नहीं 
शहर की सीमा पर अब भी कई बस्तियां ऐसी हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग खुलेआम बिजली चोरी करते हैं। बिजली के तारों पर हेकड़ी डाल कर वे अपने घरों तक बिजली पहुंचा रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त अभियान कभी नहीं चलाती क्योंकि वहां सामूहिक विरोध का सामना करना पड़ता है। बिजली चोरी के ये मामले कई वर्षों से जारी हैं। कई कॉलोनियों में भी रात्रि के समय घरों के पास से गुजर रही बिजली की लाइनों पर हेकड़ी डाल कर बिजली चोरी की जाती है।
000000000000000000000000000000000