स्कूल की बजाए पार्क पहुंचीं तीन लड़कियों को कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

इंदौर। महू में रहने वाली तीन लड़कियां घर से स्कूल के लिए रवाना हुईं लेकिन स्कूल न जाते हुए दो युवकों के साथ वे इंदौर आ गईं। रीजनल पार्क में वे सभी एकांत में बैठे थे तभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना देकर पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया।  
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक रीजनल पार्क पहुंचे। उन्होंने एकांत में बैठी तीन लड़कियों और उनके दो साथी लड़कों को घेरा तथा उनसे पूछताछ की। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गईं। लड़कियों ने बताया कि वे तीनों बहनें हैं अ‍ौर महू में रहती हैं। तीनों सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं थीं और अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए इंदौर आ गईं। स्कूल ड्रेस में कोई उन्हें पहचान न ले इसलिए उन्होंने रास्ते में ही कपड़े भी बदल लिए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सुबह महू से सूचना मिली थी कि अन्य समुदाय के दो युवक तीन लड़कियों को लेकर कार से इंदौर की ओर रवाना हुए हैं। महू से ही कार्यकर्ता इन पर नजर रखे हुए थे। कार्यकर्ताओं के अनुसार राऊ के पहले कार रोक कर इन लड़कियों ने ड्रेस बदली। इसके बाद लड़कों ने राऊ में दवाई की दुकान से कुछ सामग्री खरीदी। वहां से ये सभी रीजनल पार्क पहुंचे और एकांत जगह तलाश कर वहां बैठे थे। इन पर नजर रख रहे कार्यकर्ताओं ने तुरंत अपने स्थानीय साथियों को सूचना देकर वहां बुलाया। पुलिास को भी सूचित किया गया। पुलिस टीम के वहां पहुंचने पर पांचों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और महू से इंदौर तक के उनके सफर की जानकारी भी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि पांचों के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया। उन्हें पूरी जानकारी देने के बाद पांचों को उनके हवाले कर दिया गया।