नंदू सबके बंधु

इंदौर। शहर भाजपा में जो कुछ चल रहा है वह हाईकमान से छुपा नहीं है और प्रदेश अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष से लेकर भाजपा के बड़े नेता इस बात को लेकर अंदाजा ही लगा रहे हैं कि आगे क्या होने वाला है? इस बीच प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान याने सभी के नंदू भैया वे सभी के बंधु बनने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली कई लोगों को समझ में नहीं आती। संतुलन बनाने के लिए वे लगातार इंदौर के संपर्क में हैं और भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा से नजदीकी बनाए हुए हैं। यह मामला एकाएक छा गया और अब प्रयत्न किया जा रहा है कि सबकुछ सामान्य है, कुछ भी नहीं हुआ है और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्या शहर भाजपा में इस स्थिति को लेकर सबकुछ सामान्य है? कई भाजपाईयों का चुप रहना और इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना अपने आप में बहुत कुछ कहता है कि सबकुछ  ठीक नहीं है। कुछ लोग अपनी नाराजगी अभी व्यक्त नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अभी मुँह खोला तो संगठन का चाबुक तैयार है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान अभी स्थितियों को सामान्य बनाने में जुटे हैं और किसी भी तरह की बातें बाहर न जाए इसे लेकर वे लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। वहीं जो शहर अध्यक्ष से नाराज चल रहे लोग हैं वे इस मामले को भुनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं और खुद न बोलकर कुछ ऐसा करने के पीछे लगे हैं जिससे कैलाश शर्मा के विरुद्ध माहौल बने। जिस प्रकार से शहर भाजपा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान सजगता बरत रहे हैं उससे जाहिर है कि मामला बेहद गरम है और अभी इसे पूर्ण रुप से ठंडा करने के लिए नंदू भय्या सभी के बंधु बने हुए हैं। भाजपा की यह विशेषता भी है कि पार्टी के भीतर बैठकों में कुछ भी चल रहा हो बातें बाहर नहीं आती हैं क्योंकि सभी को पता है कि संगठन के चाबुक की मार जोर की लगती है। इस संपूर्ण मामले को शांत होने में अभी समय लगेगा और समय को आगे बढ़ाने में ही नंदकुमार चौहान लगे हुए हैं। वे शहर अध्यक्ष कैलाश शर्मा को सहला भी रहे हैं और संगठन की बातों और आदेशों का पालन भी कर रहे हैं।