प्लेटफार्म पर कार ने मारी टक्कर

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित कर के कारण यात्रीगण और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। दो माह में दूसरी बार कार की टक्कर से फिर एक यात्री घायल हो गया। आए दिन कार से लोगों को चोटें आती रहती हैं। स्टेशन पर बैटरी चलित तीन कारों का संचालन यात्रियों के लिए किया जा रहा है। भाजपा नेता और रेलवे सलाहकार के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि रतलाम मंडल द्वारा बैटरी चलित कारों का संचालन बुजुर्ग व नि:शक्त यात्रियों के लिए किया जा रहा है लेकिन नियमों के विपरीत इन कारों का उपयोग प्लेटफार्म पर सामान ढोने के लिए किया जा रहा है। अवैध रूप से किए जा रहे इस कार्य पर सबकी नजर है लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करता।  इन कारों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा नहीं किया जाता है। प्लेटफार्म पर अत्यंत तेज गति से कारों को चलाया जाता है। कारों का आरटीओ से रजिस्ट्रेशन तक नहीं है और न ही बीमा है। कार चलाने वाले वर्दी भी नहीं पहनते हैं। सोमवार को प्लेटफार्म पर कार की टक्कर से एक यात्री घायल हो गया। इस मामले को लेकर काफी देर तक विवाद होता रहा।  इसके पूर्व 28 सितंबर को भी कार की टक्कर से एक महिला यात्री घायल हो गई थी। श्री वर्मा ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लें और नियमों का पालन नहीं करने वाले बैटरी कार चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।