फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई फिर रुक गई

इंदौर। झोला छाप डॉक्टरों को लेकर शासन का आदेश है कि 31 दिसंबर तक इनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो। प्रदेश भर में झोलाछाप डॉक्टरों के कारण बढ़ती मौतों के कारण यह निर्णय शासन ने लिया था और बाकायदा सभी कलेक्टरों को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया था। दरअसल इस संबंध में यह तथ्य भी सामने आया था कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन कार्रवाई जरुर कर लेता था पर मामले आगे नहीं बढ़ पाते थे क्योंकि इनके विरुद्ध किस प्रकार की कार्रवाई करें इसे लेकर संशय की स्थितियां बनती जा रही थीं। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए थे कि जिलों में 31 दिसंबर तक झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो। कुछ दिनों तक कार्रवाई की गई परंतु बाद में इंदौर सहित अन्य जगहों पर यह कार्रवाई धीमी पड़ती गई और बाद में बंद ही पड़ गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी आदेश दिया है कि बिना योग्यता के एलोपैथी चिकित्सा पद्धति से इलाज करने वालों पर मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के एक्ट 1965 की धारा 15(1) के तहत कानूनी कार्रवाई करें। इसके तहत फर्जी डॉक्टरों को 3 साल की सजा और 5 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। 
शहर में बंद ही पड़ गई कार्रवाई
आईएमए ने इंदौर में ही 200 झोला छाप डॉक्टरों की सूची प्रशासन को सौंपी थी परंतु कुछ ही लोगों पर कार्रवाई हुई बाद में फिर से वही हालात हो गए। दरअसल कार्रवाई की भनक इन लोगों को पहले ही लग जाती है। शहर में फर्जी डॉक्टरों को लेकर सुबह सवेरे ने लगातार मुहिम चलाई है। मालिश वाले दादा भी डॉक्टर बनने से लेकर किस प्रकार से दवा कंपनियों और शहर के बड़े अस्पतालों में मरीज भेजने पर कमीशनखोरी करते हैं इन खबरों के बाद कार्रवाई भी हुई थी परंतु फिर कार्रवाई ठंडी पड़ गई। इस बीच प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस प्रकार की शिकायतें आने लगीं और अब केवल इंदौर ही नहीं बल्कि सभी शहरों में कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिए हैं। शहर में चिकनगुनिया और डेंगू के बुखार के दौरान भी इन फर्जी डॉक्टरों की करतूतें सामने आई थीं। इन फर्जी डॉक्टरों ने स्टेराईड के हैवी डोज देकर मरीजों का इलाज किया था। स्टेराईड के हैवी डोज का मरीज पर भविष्य में क्या असर होगा इस बात से इन्हें कोई लेना देना ही नहीं था। खैर अब निर्देशों का पालन कितना होता यह देखने वाली बात होगी।