क्रिकेट मैच के दौरान वीआईपी के लिए अधिकारी तैनात

इंदौर। होलकर स्टेडियम में 22 दिसंबर को भारत व श्रीलंका के बीच होने वाले 20-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर है। कलेक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। वीआईपी गेट से लेकर हर गेट पर प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर स्टेडियम में उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए भी डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है। 
सड़कों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर उनके लिए वाहन, होटल आदि की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशिष्ट व्यक्तियों के लिए एयरपोर्ट पर भी एक डिप्टी कलेक्टर मौजूद रहेंगे। विशिष्ट व्यक्तियों के इंदौर से रवाना होने तक उनकी ड्यूटी वहीं रहेगी। कानून-व्यवस्था संभालने के लिए भी अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए हैं। कलेक्टर ने मैच के दौरान अबाधित विद्युत प्रदाय का दायित्व पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को सौंपा है। मैच से संबंधित संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा की जाएगी। फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां स्टेडियम के समीप मौजूद रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेडियम के पास एम्बुलेंस तथा नगर निगम द्वारा सफाई और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। एमवाय हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, अरबिंदो हॉस्पिटल, चोईथराम हॉस्पिटल में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था रहेगी।