हो हल्ला... अब नेहरू स्टेडियम में

इंदौर। इंदौर शहर को देश में एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन का दर्ज दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने के पहले निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पिछले वर्ष भी प्रदेश के अन्य शहरों में इस तरह के प्रयास नजर नहीं आए थे और न ही इस वर्ष कोई कोशिश की जा रही है। इस बार देश के 4 हजार शहरों में से स्वच्छ शहर का चयन किया जाना है। निगम प्रशासन द्वारा तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। गायक शान को 23 दिसंबर को इंदौर आमंत्रित किया गया है। ये वही गायक हैं जिनकी आवाज सुबह-शाम पूरे शहर में हल्ला हो हल्ला गाने के रूप में गूंज रही है। महापौर मालिनी गौड़ के आमंत्रण पर गायक शान 23 दिसंबर को शहर में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। स्वच्छता अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम आम जनता के लिए खुला रखा गया है। शान की आवाज में हल्ला हो हल्ला गाना शहर की उन सभी गाड़ियों  पर सुबह शाम गूंजता रहता है जो डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए निकलती हैं। अब तो यह गाना बच्चों को रटा गया है। हाल ही में निगम प्रशासन ने नया गाना इन गाड़ियों के लिए दिया है वह भी शान का ही गाया हुआ है और उसमें भी हल्ला हो हल्ला है। नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान शान लोगों को स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक सहयोग देने और इंदौर को एक बार फिर देश में नंबर बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।