गोम्मटसार शिक्षण शिविर

इंदौर। जैन धर्म में जीवन जीने की कला पर आधारित करणानुयोग के गुण रहस्यों को जानने के लिए गोम्मटसार शिक्षण शिविर 23 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के मनीष अजमेरा और प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि 9 दिवसीय शिविर मोदीजी की नसिया बड़ा गणपति पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इंदौर सहित देश के विभिन्न स्थानों से आए लोग शामिल होंगे। प्रशिक्षण विकास -सारिका द्वारा दिया जाएगा। प्रात: सवा आठ से सवा दस तक, दोपहर दो से चार बजे तक और शाम को सात से नौ बजे तक तीन चरणों में कक्षाएं लगेंगी। 23 दिसंबर को प्रात: झंडावंदन के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। प्रतिदिन प्रात: सात बजे से पूजा होगी। अजमेरा ने बताया कि गोम्मटसार एक कठिन शास्त्र है। जिसके अध्ययन का कार्य साधारण नहीं है। अब तक इसके दो शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। बाहर से आने वाले लोगों के आवास की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की जा रही है।