तैयारियां इंदौर से लेकर भोपाल तक

इंदौर। निवेशकों को लुभाने के लिए इंदौर में 2 और 3 जनवरी को होने वाले फ्रेंड्स आॅफ एमपी समिट की तैयारियां तेजी से जारी हैं। इंदौर से लेकर भोपाल तक के अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं कि कहीं कोई कमी न रह जाए। 
3 जनवरी को उद्घाटन सत्र होगा। 4 जनवरी को तीन मुख्य सत्र होंगे। इन सत्रों में एमपी मीट्स एमपी, डेवलपमेंट बोर्ड आॅफ एमपी 2022 तथा रोल आॅफ फ्रेंड्स आॅफ एमपी विषयों पर चर्चा होगी। इन सत्रों में भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। भोपाल के अधिकारी प्रेजेंटेशन तैयार करने में जुटे हैं। अतिथियों के अलावा सीएम भी समिट के दौरान पूरे समय मौजूद रहेंगे। संभागायुक्त संजय दुबे ने आयोजन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों व इवेन्ट मैनेजर को दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में निगमायुक्त मनीष सिंह, एमडी औद्योगिक केन्द्र विकास निगम कुमार पुरूषोत्तम तथा अन्य अधिकारीगण व ईवेंट मैनेजर उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र के लिए मंच तैयार करने, मंच पर वीआईपी की बैठक व्यवस्था, समिट में आए अतिथियों व विशेष आमंत्रित व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था, अतिथियों के लिए रात्रि भोज से संबंधित व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। सांस्कृतिक संध्या में म्यूजिकल बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। लाईट एंड साउंड कार्यक्रम भी होगा।