इंदौर प्रदेश के टॉप 5 जिलों में

इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इंदौर जिले को प्राप्त लक्ष्य 4071 में से 3607 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं जो ल्क्ष्य का 88.60 प्रतिशत है।
इन आवासों को पूर्ण करवाने हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर टीम गठित की गई एवं सतत मॉनिटरिंग की गई। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र महू में 100 आवास प्रति पंचायत का लक्ष्य तय किया गया था। जिला स्तर पर 4 दल गठित किए गए जिनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कीर्ति खुरासिया, परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक अधीक्षक जिला पंचायत को शामिल किया गया। इन दलों ने नियमित रूप भ्रमण कर समय आवास निर्माण के कार्य पूर्ण कराए। साथ ही इन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी दिए गए। हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार तथा मनरेगा योजनांतर्गत लगभग 15 हजार की मजदूरी की राशि प्रदान की जा रही है। कुल 1 लाख 35 हजार रुपए में उच्च गुणवत्ता का आवास निर्माण कराया जा रहा है। द्वितीय चरण में प्रत्येक ब्लॉक में 7 आवास निर्माण किए जा रहे हैं। जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य का 88.60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर इंदौर जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल है।