स्कूल बस की ट्रक से भिड़ंत, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

इंदौर। बायपास पर शुक्रवार दोपहर स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार 4 बच्चों की मौत हो गई। बस का ड्राइवर भी दुर्घटना में मारा गया। आरंभिक खबरों के मुताबिक बस में 14 बच्चे थे। दस बच्चे घायल हो गए। यह बस देहली पब्लिक स्कूल की थी और बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल से रवाना हुई थी। 
बायपास पर बिचौली मदार्ना क्षेत्र में बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का स्टीयरिंग फेल हो गया था वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बस रांग साइड जा रही थी और बस की गति काफी तेज थी। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत वहां पहुंच कर घायल बच्चों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस के सूचित किया। घायल बच्चों को तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। कलेक्टर निशांत वरवड़े अनुसार दुर्घटना में चार बच्चों और बस ड्राइवर की मृत्यु हो गई। वही अन्य बच्चे घायल हो गए जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के नाम हैं-  हरप्रीत कौर, श्रुति लुधियानी, स्वस्तिक पंड्या और कृति अग्रवाल तथा बस ड्राइवर राहुल।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के संचालक, बच्चों के अभिभावक और अन्य लोग बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे। रोते-बिलखते लोग अपने बच्चों को तलाश रहे थे। रक्तदान करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। कमिश्नर संजय दुबे, एडीजी अजय शर्मा, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र सहित अनेक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।