तरुण जत्रा का आयोजन 2 फरवरी से

इंदौर। हीरक जयंती रहवासी संघ, महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर परिसर, मराठी साहित्य अकादमी (म.प्र. शासन भोपाल ) एवं तरुण मंच द्वारा संयुक्त रुप से शहर के पश्चिम क्षेत्र में मराठी व्यंजनों एवं संस्कृति के तीन दिवसीय मेले तरुण जत्रा की तैयारियों की शुरूआत हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम 21 जनवरी  को प्रात: 10 बजे अन्नपूर्णा रोड स्थित दशहरा मैदान पर होगा। तरुण जत्रा का आयोजन लगातार तेरहवें वर्ष 2, 3 और ४ फरवरी  को किया जा रहा है । आयोजन समिति के मिलिंद बुगदे  ने बताया कि जत्रा का भूमि पूजन अण्णा महाराज, अमृतफळे महाराज, प्रवीण पानसे महाराज,  शास्त्री महाराज, संजय तराणेकर एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित जनों को संतगणों द्वारा तिल-गुड़ का वितरण भी किया जाएगा। इसके बाद लॉटरी द्वारा फूड स्टॉल धारकों को स्टॉल नम्बर का आवंटन किया जाएगा। तीन दिवसीय तरुण जत्रा में स्वाद की शौकीन शहर की जनता को 50 से भी अधिक स्वादिष्ट और जायकेदार मराठी व्यंजनों का आनंद लेने को मिलेगा वहीं भव्य मंच पर मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार उदय साटम के निर्देशन में 16 से भी अधिक कलाकारों का समूह लावणी नृत्य प्रस्तुत करेगा। 250 से भी अधिक  स्थानीय कलाकार विभिन्न मंचीय प्रस्तुतियां देंगे। तरुण मंच के कलाकारों द्वारा महानाट्य वीर योद्धा बाजीराव पेशवा की प्रस्तुति दी जाएगी।