केमिकल की कोठियों में होते रहे विस्फोट

इंदौर। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेट्रो केमिकल फैक्टरी में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और आसपास की दो अन्य फैक्टरियों को भी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर एफ में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे स्थित बीसी पेट्रोकेम और रबर प्लांट में आग लगी। केमिकल फैक्टरी में आग से इतना ज्यादा धुआं उठा कि शहर के हर हिस्से से धुआं दिखाई दे रहा था। फैक्टरी में रखी केमिकल की कोठियों में आग से विस्फोट हुए। विस्फोट के साथ जलती हुई कोठियां आसपास के इलाके में गिरीं। विस्फोट काफी दूर तक सुनाई पड़ते रहे। समीप स्थित दो फैक्टरियां भी आग की चपेट में आ गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत वहां पहुंचीं और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद पानी और फोम फेंक कर आग पर काबू पाया जा सका।