बृहन्महाराष्ट्र मंडल का चुनाव जीतने के बाद मिलिंद विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे?

इंदौर। इस बार के विधानसभा चुनाव कई रंग दिखाने वाले हैं जिनमें यह बात भी शामिल हो सकती है कि लोकसभा स्पीकर सांसद सुमित्रा महाजन के बड़े पुत्र मिलिंद महाजन विधानसभा का चुनाव भी लड़ें। यह कयास मात्र है परंतु जिस प्रकार से बृहन्महाराष्ट्र मंडल के चुनावों के लिए शहर से गोवा के लिए बड़ी टीम गई थी उससे यह बात साफ है कि क्षेत्र क्रमांक 4 और राऊ के कई मराठी भाषी संगठनों के पदाधिकारियों का समर्थन मिलिंद महाजन को मिला था और वे सभी उनके लिए ही बृहन्महाराष्ट्र मंडल के चुनाव के लिए गोवा गए थे।
मिलिंद महाजन का सार्वजनिक अभिनंदन भी किया जा रहा है जिसमें शहरभर के मराठीभाषी संस्थाएं जुटेंगी। इस अभिनंदन के पीछे की सोच भी यही है कि मिलिंद महाजन को राजनीति में आगे बढ़ाया जाए। ताई के बड़े सुपुत्र मिलिंद महाजन शांत स्वभाव के हैं और उनका स्वभाव ताई से मिलता जुलता है। इसके अलावा वे सभी लोगों से लगातार संपर्क में भी रहते हैं। मिलिंद महाजन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि अब उनके लिए विधानसभा क्षेत्र की तलाश की जा रही है और अगर नजर डाली जाए तो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 और 4 सबसे माकूल जगह साबित हो सकती है। इसमें क्षेत्र क्रमांक 3 में ऊषा ठाकुर का जोर है और वे अभी से अपनी पकड़ को मजबूत कर चुकी हैं परंतु सुमित्रा ताई और ऊषा ठाकुर के बीच बहुत ज्यादा बनती भी नहीं है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र क्रमांक 4 महापौर मालिनी गौड़ का है और यहां के लिए वे अपने बेटे एकलव्य गौड़ के लिए स्थान पक्का कर चुकी हैं। यह सीट मुख्यमंत्री के कोटे से आना निश्चित है परंतु ताई के आगे कुछ नहीं कहा जा सकता। क्षेत्र क्रमांक 4 के अलावा राऊ विधानसभा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मराठीभाषी लोग रहते हैं और यहां पर कांग्रेस के वर्तमान विधायक जीतू पाटीदार को हराने के लिए भाजपा को जोर तो लगाना पड़ेगा। इस क्षेत्र से आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा भी लड़ने को इच्छुक हैं। अगर संगठन से क्षेत्र क्रमांक 3 और 4 के लिए कुछ  मनाही हुई तब ताई अपने बेटे के लिए राऊ विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग सकती हैं क्योंकि अब यह साफ हो गया है कि जीतू जिराती चुनाव की दौड़ से लगभग बाहर ही हो चुके हैं।