सांवेर रोड पर नया फायर स्टेशन

इंदौर। अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सांवेर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नया फायर स्टेशन शीघ्र प्रारंभ होगा। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, पुलिस फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्रीज मप्र के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में नए फायर स्टेशन से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में नया फायर स्टेशन चालू करने के लिए एकेवीएन द्वारा नए भवन का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर ने भवन का शीघ्र लोकार्पण कराने तथा संबंधित को भवन का आधिपत्य फायर ब्रिगेड सौंपने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि फायर स्टेशन के लिए आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी। पुलिस फायर ब्रिगेड द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम व नियंत्रण से संबंधित उपायों के बारे में जागरूकता हेतु उद्योगों के संचालकों और प्रबंधकों के लिए कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश एकेवीएन को दिए गए। एसो. आॅफ इंडस्ट्रीज मप्र के पदाधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किला मैदान में फायर स्टेशन है जो औद्योगिक क्षेत्र से दूर है। इस कारण अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए साधनों के पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इसलिए अलग फायर स्टेशन की जरूरत औद्योगिक क्षेत्र को है। बैठक में एकेवीएन के प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोतम, प्रभारी अधिकारी पुलिस फायर ब्रिगेड और एसो. आॅफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी मौजूद थे।