समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी

इंदौर। जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीदी 15 मार्च से 15 मई तक होगी। किसान 15 फरवरी तक पंजीयन करा सकेंगे। 
संभागायुक्त संजय दुबे व आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विवेक पोरवाल ने गुरूवार को गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर निशांत वरवड़े सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, प्रबंध संचालक मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन भोपाल विकास नरवाल, प्रबंध संचालक मप्र राज्य भंडार गृह निगम के अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, विपणन संघ (मार्कफेड), नागरिक आपूर्ति निगम, केंद्रीय सहकारी बैंक, नापतौल विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। 
बैठक में बताया गया कि संभाग के सभी जिलों में 15 मार्च से 15 मई तक गेंहू की खरीदी की जाएगी। किसान 15 फरवरी तक पंजीयन करा सकेंगे। कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि छोटे किसानों के पंजीयन पर विशेष ध्यान दें। खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत हो तो प्रस्ताव तुरंत भेजें। प्रमुख सचिव ने कहा कि पंजीकृत किसानों के रकबे व अन्य जानकारी के साथ ही बैंक खातों का भी पहले से ही सत्यापन करा लें ताकि भुगतान में दिक्कत न हो। परिवहन व अन्य खर्चों में कटौती हेतु ज्यादा से ज्यादा खरीदी केंद्रों को गोदामों के पास बनाया जाए। किसानों को एसएमएस भेजने की प्रक्रिया में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए बैठक में बताया गया कि इस बार एसएमएस एनआईसी से सीधे किसानों को भेजे जाएंगे जबकि पहले सोसाइटी स्तर से एसएमएस भेजने की प्रक्रिया तय थी। यदि कोई किसान तिथि में बदलाव चाहता है तो सोसाइटी पर जाकर जानकारी देनी होगी। गेहूं की खरीदी हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकानें खोलने की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि संभाग में 962 नई दुकानें खोली जाएंगी। इनमें से अधिकतम दुकानें संचालन हेतु महिला स्व सहायता समूहों को देने के निर्देश दिए गए।