कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कोशिश

इंदौर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस नेताओं को सक्रिय करने के लिए वरिष्ठ नेता बार-बार इंदौर का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा मप्र प्रभारी दीपक बावरिया दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आ रहे हैं। 
कांग्रेस इस बार संगठन स्तर पर मजबूत होने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं से वरिष्ठ नेता बार-बार चर्चा कर उनकी बात सुन रहे हैं और उन्हें एक जाजम पर लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किया जा सके। इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी बावरिया 25 फरवरी की रात को इंदौर पहुंचेंगे। 26 फरवरी को प्रात: 11 बजे वे कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे। अपराह्न 4 बजे से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। 27 फरवरी को वे जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुन: स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। अगले दिन वे मंदसौर रवाना होंगे। 
विधानसभा चुनाव का टिकट पाने के लिए प्रयासरत नेताओं द्वारा बावरिया के समक्ष शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही है। हर नेता अपना पक्ष रखते हुए यह बताने की कोशिश करेगा कि उसके पास कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है। हाल ही में कांग्रेस संगठन ने पर्यवेक्षक नरेश गोधारा को इंदौर भेजा था लेकिन यहां वे नेताओं से नहीं मिल सके। उन्हें बताया गया कि अधिकांश नेता मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में व्यस्त हैं। काफी कम संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पर्यवेक्षक रवाना हो गए। अब कांग्रेस नेताओं के समक्ष प्रदेश प्रभारी बावरिया के समक्ष अपना पक्ष रखने और टिकट के लिए दावेदारी करने का एक अच्छा मौका है।