सरकारी स्कूल की शिकायत जनसुनवाई में

इंदौर। स्कूलोें में बच्चों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बनकर उभर रहा है जहां एक तरफ सरकार स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दावे पेश कर रही है वहीं दूसरी ओर इंदौर के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल परिसर के पास ही दीवार गिराने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और समय पर अस्पताल न ले जाने का आरोप लगाया है। आज अभिभावक अपनी पीड़ा लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर से मिलने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं अब जिला प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।  
दरअसल, इंदौर के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। खजराना कांकड़ क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पांच बच्चों के ऊपर दीवार गिरने का मामला सामने आया है जिसमें दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं। बच्चों की उम्र सात और आठ साल की है। एक बच्चे को सिर में सात टांके आए हैं वहीं बच्ची के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है।  अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे अभिभावकों का कहना था कि विद्यायल का समय सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक का है। लंच का समय १.३० से 2 बजे तक का है। बावजूद उसके तीन बजे तक बच्चों की क्लास नहीं लगी और बच्चे बाहर खेलते रहे। इस दौरान सुचना मिली कि उनके बच्चों पर दीवार गिर गई है। शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों की सुरक्षा जोखिम में पड़ गई। बच्चों को सही समय पर अस्पताल न ले जाने का आरोप भी अभिभावकों ने लगाया है। जिला प्रशासन ने मामले की जाँच करने और कार्रवाई करने की बात कही है।