अब हर त्यौहार पर नेताओं की नजर

इंदौर। नेता अब मुखर होने लगे हैं और अपनी उपस्थिति को सोशल मीडिया से लेकर तमाम ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर दिखा रहे हैं जिससे उनका नाम और चेहरा लगातार लोगों के सामने जाए। अब नेतागण हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में जा रहे हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।
मकर संक्राति को लेकर नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए सभी प्रयत्न कर लिए हैं। पूर्व विधायक अश्विन जोशी भी क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए अभी से सक्रिय हो गए हैं और मराठीभाषी वोटरों में अपनी पैठ बनाने के लिए उन्होंने मराठी में मकर संक्राति की शुभकामनाएं भेजी हैं। आगे आने वाले दिनों में होली से लेकर अन्य त्यौहारों के लिए भी नेताओं की योजनाएं बन चुकी हैं। सभी नेता यह जानते हैं कि अगर वे अभी से तैयारी नहीं करेंगे तब बात नहीं बनेगी और हो सकता है कि कोई और दांव मार ले जाए। अपनी उपस्थिति लगतार बनाए रखने के लिए नेता अब हर कार्यकर्ता की बात मानेंगे और हर उस जगह पर जाएंगे जहां पर लोग उपस्थित हों। जहां पर जितनी ज्यादा संख्या में लोग रहेंगे उस जगह का महत्व उतना ज्यादा।
सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ेगा
नेता और उनके समर्थक अब सोशल मीडिया का उपयोग जोरदार तरीके से बढ़ाएंगे और उसी पर अपनी बात रखेंगे। कुछ समय बाद एक ही पार्टी के दो नेता भी एक ही मुद्दे पर अलग-अलग बात कहते आएंगे तो आश्चर्य ना करना। भाजपा और कांग्रेस तो अपने-अपने स्तर पर सोशल मीडिया प्रयोग जरुर करेंगे पर जो अपने आप को अभी से प्रत्याशी मान चुके हैं वे तो अभी से इसका जोरदार उपयोग करना आरंभ कर चुके हैं।
अफवाहें भी खूब उड़ेंगी
सोशल मीडिया पर प्रत्याशी एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए और अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बताने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी खूब चलेगा और कई बार गलत खबरें भी फैलाई जाएंगी। आरोप प्रत्यारोप के दौर भी चलेंगे और एक-दूसरे पर हावी होने की बातें भी सामने आएंगी। अपने आप को आम जनता के बीच बनाए रखने के लिए नेता अपने समर्थकों को फेसबुक से लेकर व्हाट्स एप, इंस्टाग्राम तक पर ज्यादा से ज्यादा बातें रखने के लिए कहेंगे। यह देखना काफी मजेदार होगा कि प्रत्येक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग भाषाओं में लोगों तक कैसे पहुंचते हैं।